• मुंबई के हीरा व्यापारी दिलीपभाई लाखी ने सोमनाथ मंदिर को 40.270 किलोग्राम सोना दान में दिया है।
  • मुंबई के इस उद्योगपति परिवार ने पहले भी गुजरात के सोमनाथ मंदिर में कई बार दान दिया है।
  • सोमनाथ न्यास के सचिव प्रवीनभाई लहरी ने बताया कि हीरा व्यापारी दिलीपभाई लाखी ने आठ मई को मंदिर में पूजा के बाद 40.270 किलोग्राम सोना दान किया। जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रूपये है।
  • मंदिल न्यास के सचिव लहरी ने बताया कि यह परिवार पिछले तीन वर्षों से लेकर अब तक मंदिर को 100 किलोग्राम से ज्यादा सोना दान दे चुका है।
  • दिसंबर 2012 में विशिनदास होलाराम और उनके पुत्र दिलीप लाखी ने सोमनाथ मंदिर को करीब 30 किलोग्राम वजनी सोने की थाल भेंट की थी।
  • नवंबर 2013 में वह ब्रीच कैंडी के पास 350 करोड़ रुपए का कैडबरी हाउस खरीदने की वजह से सुर्खियों में रहे थे।
  • मालूम हो कि लाखी चेक के जरिए डोनेशन देते हैं और इस पर नजर रखते हैं कि दान किया पैसा कहां खर्च किया जा रहा है।
  • न्यास सचिव ने बताया कि दान में मिले इस सोने से पहले चरण में गर्भगृह, दीवारें, थालू को स्वर्ण जड़ित किया गया है।
  • दूसरे चरण में डमरू, त्रिशूल, ध्वज दंड और मंदिर शिखर को स्वर्ण से सुसजित किया गया।
  • जबकि तीसरे चरण में गर्भगृह के प्रवेश द्वार को स्वर्ण जड़ित किया गया। और शिवमुकुट और सोने के आभूषण बनाये गये।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें