तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी AIADMK के दिग्गज नेता और शशिकला के भतीजे TTV दिनकरण को दिल्ली कोर्ट से बीते गुरुवार ज़मानत मिली है. जिसके बाद उनका तमिलनाडु में भव्य स्वागत हुआ. अपनी ज़मानत की खुशी मनाने के लिए वे बेंगलुरु स्थित अग्रहारा जेल में पहुंचे जहाँ उनकी बुआ शशिकला नटराजन अपनी सज़ा काट रही हैं.

पार्टी चिन्ह के लिए घूस देने का था मामला :

  • AIADMK पार्टी के अम्मा के जाने के बाद अब दो भाग हो चुके हैं.
  • जिसके बाद इस पार्टी के चुनाव चिन्ह जो दो पत्तियां हैं को लेने के लिए लंबी घमासान चली थी.
  • बता दें कि यह मामला चुनाव आयोग तक जा पहुंचा था,
  • जिसके बाद दोनों पार्टियों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह निर्धारित कर दिए गए थे.
  • परंतु शशिकला वाला विभाजन अपना पुराना चिन्ह चाहता था.
  • जिसके बाद TTV दिनकरण ने इस मामले में चुनाव आयोग के एक अफसर को घूस देने की कोशिश की थी.
  • परंतु यह डील ना हो सकी और उनकी पोल खुल गयी साथ ही पुलिस ने बिचौलिया को गिरफ्तार कर लिया था.
  • जिसके बाद TTV दिनकरण भी कोर्ट में पेश हुए थे और उन्हें रिमांड में भेज दिया गया था.
  • बता दें कि अब उन्हें ज़मानत मिल चुकी है जो उन्होंने पांच लाख रूपये और पासपोर्ट जमा कराने के बाद मिली है.
  • आपको बता दें कि दिनकरण पर फिलहाल मामला चलेगा और आरोप सिद्ध होने पर सज़ा भी सुनाई जायेगी.
  • आपको बता दें कि दिनकरण की ज़मानत के बाद तमिलनाडु में उनका भव्य स्वागत हुआ है.
  • यही नहीं इस दौरान उनकी आरती उतार कर उनका स्वागत किया गया था.
  • जिसके बाद उन्होंने बेंगलुरु की तरफ रुख किया और शशिकला से मिलने पहुंचे.
  • ऐसा माना जा रहा है कि इस मुलाक़ात के पीछे कुछ अहम कारण हो सकते हैं.
  • यहीं नहीं ऐसा हो सकता है कि वे आगे आने वाले समय में किसी बड़े काम की तैयारी कर रहे हों.

यह भी पढ़ें : #WorldEnvironmentDay: विलुप्त हो चुके पौधों का किया रोपड़!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें