नोट बंदी के बाद लोगों में एक बड़ी चिंता उत्पन्न हो गयी है कि कहीं उनका मेहनत से कमाया हुआ पैसा बर्बाद न हो जाये। उनकी ये परेशानी इसलिये है क्योंकि नोटबंदी के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि यदि आपके खाते में 2,50,000 रुपये से अधिक पैसा जमा किया जाएगा तो आयकर विभाग के द्वारा उन खाता धारकों से पूछताछ की जायेगी।

लोगों की इसी समस्या को देखते हुये आयकर महानिदेशक आशु जैन ने हमारे वरिष्ठ संपादक से बात करके कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर लोगों को हो रही शंकाओं को दूर किया।

आयकर महानिदेशक आशु जैन से हुई खास बात-चीत :

  • आयकर महानिदेशक आशु जैन ने बताया की उनके पास हर उस बैंक अकाउंट की जानकारी है।
  • जिसमें 2.50 लाख रुपये या उससे ज्यादा की रकम जमा किया गया है।
  • आगे आयकर महानिदेशक ने कहा कि उन लोगों को किसी भी तरह की चिंता या परेशान होने की जरुरत नहीं है।
  • जिन्होंने अपनी मेहनत की कमाई बैंक में जमा की है।
  • आयकर विभाग सिर्फ उन लोगों पर ही शिकंजा कसेगा जो अपने पुराने नोटों को जमा करने के लिये तरह-तरह की कोशिशें कर रहे हैं।
  • आगे आयकर महानिदेशक आशु जैन ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि वो किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही ऐसी किसी अफवाहों को लेकर परेशान हों।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें