भारतीय रेल में दिव्यागों को सफर के दौरान कोई परेशानी नहीं हो इसलिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु उनके लिए नई सौगात लेकर आये हैं। अब से एक विशेष सुविधा के तहत सभी एक्सप्रेस और मेल ट्रेन 3AC कोच में दिव्यांग जन के लिए नीचे की सीट (लोवर बर्थ) आरक्षित होंगे।

यह भी पढ़े- सिर्फ आप और हम ही नहीं, ये रेलवे स्टेशन भी हैं एक-दूसरे के रिश्तेदार…

सीट अलॉटमेंट को लेकर आती थीं समस्याएं :

  • दरअसल रेल सफर के दौरान दिव्यांग यात्रियों के साथ सीट अलॉटमेंट को लेकर समस्याएं आती थीं।
  • कई बार दिव्यांग को मिडिल सीट या फिर सबसे ऊपर का सीट अलॉट कर दिया जाता था।
  • इस कारण दिव्यांग यात्री को सीट तक पहुंचने में दिक्कतें होती थीं।

यह भी पढ़े- इस सावन रेलवे कराएगी सभी सात ज्योर्तिलिंग का दर्शन!

पैरा-एथलीट को ट्रेन के फर्श पर गुजारनी पड़ी पूरी रात  :

  • पिछले महीने ही नागपुर से दिल्ली की रेल यात्रा करने वाली पैरा-एथलीट सुवर्णा राज ने अपनी परेशानी जिक्र किया।
  • उन्होंने दावा किया था कि उन्हें अपर बर्थ अलॉट होने की वजह से अपनी पूरी रात फर्श पर सोकर बितानी पड़ी।
  • जिसके बाद सुवर्णा ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलने की इच्छा जताई थी।
  • सुवर्णा का कहना था कि वो रेल मंत्री से मिलकर रेल यात्रा के दौरान दिव्यांगों को आने वाली परेशानियों का जिक्र करना चाहती हैं।
  • अंतर्राष्ट्रीय पैरा ओलंपिक में मेडल विजेता सुवर्णा ने पूरी घटना का जिक्र ट्विटर पर किया था।

यह भी पढ़े- रेलवे चला LPG की राह, टिकट पर भी ‘गिव अप’ योजना की तैयारी!

ऑनलाइन टिकट बुकिंग में मिली सीट की उपलब्धता की सुविधा :

  • इससे पहले रेलवे ने दिव्यांग जन के लिए अलग से IRCTC के ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा में सीट की उपलब्धता की सुविधा दी थी।
  • जिसमें दिव्यांग जन अब अपनी और सहयात्री की टिकिट बुकिंग ऑनलाइन करा पा रहे हैं।
  • गौरतलब है कि अब रेलवे की इस सुविधा से कोई किसी दिव्य़ांग को सीट की कोई असुविधा नही होगी।

यह भी पढ़े- फराह टाउन रेलवे स्टेशन अब होगा ‘दीन दयाल धाम’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें