भाजपा ने आज एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारत के सर्वाधिक वांछित अपराधियों में से एक दाऊद इब्राहिम की करीब 15,000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है.

भारत सरकार ने मुहैया कराया था एक डोज़ियर :

  • भाजपा ने हाल ही में एक खुलासा किया है.
  • जिसके तहत मशहूर अपराधी दाउद इब्राहीम की करीब 15,000 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त कर ली गयी है.
  • यह संपत्ति भारत सरकार द्वारा मुहैया कराए गए एक डोजियर के आधार पर जब्त की गई है.
  • पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में आज यह दावा किया गया,
  • जिसमे प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी कूटनीतिक सफलता का उल्लेख किया गया है.
  • जिसके तहत यूएई में दाऊद इब्राहिम की करीब 15,000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है.
  • इसमें आगे कहा गया है,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति का मास्टर स्ट्रोक निशाने पर लगा.
  • प्रधानमंत्री ने उसकी (दाऊद की) संपत्तियों की सूची संयुक्त अरब अमीरात सरकार को वर्ष 2015 में अपनी यात्रा के दौरान दी थी.
  • साथ ही इस मामले में कार्यवाही की मांग की थी.”  भाजपा ने इस दावे के संबंध में एक मीडिया खबर का हवाला दिया.

यह भी पढ़ें : जूता उठाने को लेकर एक बार फिर विवादों में फंसे शिवराज सिंह चौहान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें