भारत में 2040 तक दवा प्रतिरोधी टीबी के भयावह होने की आशंका जताई जा रही है। दवा प्रतिरोधी टीबी वह होती है जिस पर उपलब्ध दवाओं का प्रभाव नहीं पड़ता है।

2040 तक लाइलाज हो जाएगी टीबी-

  • दवा प्रतिरोधी टीबी को लेकर एक अध्ययन किया गया है।
  • इस अध्ययन के अनुसार रूस में 2040 तक दवा प्रतिरोधी टीबी के एक तिहाई मामले सामने आएंगे।
  • इसकी तुलना में दक्षिण अफ्रीका में हर 20 में से एक और भारत में हर 10 में से एक दवा प्रतिरोधी टीबी से पीडि़त होगा।
  • बता दें कि टीबी एक खतरनाक बीमारी है।
  • टीबी का शुरुआती कुछ चरणों में इसका इलाज संभव है।
  • लेकिन इस अध्ययन के अनुसार 2040 तक भारत में दवा प्रतिरोधी टीबी की स्थिति भयावह होगी।
  • अध्ययन के अनुसार इसके इलाज के लिए बेहतर साधन तो है लेकिन वो दवा प्रतिरोधी टीबी की भयावह स्थिति टालने के लिए काफी नहीं है।
  • फिलहाल जरूरत है कि समय पर टीबी का पता लगाया जाए।
  • साथ ही जो मरीज बीच में इलाज छोड़ दे रहे है उनकी संख्या को भी कम करने की आवश्यकता है।
  • बता दें कि दवा प्रतिरोधी टीबी वो होती है जिन पर दवाओं का प्रभाव नहीं पड़ता है।
  • ऐसे मरीजों का इलाज बेहद मुश्किल हो जाता है।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को आदेश टीबी रोगियों को प्रतिदिन उपलब्ध हो दवाइयाँ!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें