दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में भड़की हिंसा का ज्वार दिन-प्रतिदिन सुलग रहा है। छावनी में बदल चुके विश्वविद्यालय परिसर में आज जहां वाम सगठनों ने खालसा कॉलेज से लेकर आर्ट फैकल्टी तक मार्च निकाले, वहीं दूसरी तरफ एनएसयूआई के कार्यकर्ता एक दिन के भूख हड़ताल पर है। आज निकाले गये वामदलों के मार्च के जवाब में एबीवीपी 2 मार्च को प्रदर्शन करने का किया ऐलान।
विश्वविद्यालय में पहुंचे नेता:
- दिल्ली विश्वविद्यालय के दंगल में अब नेता भी कूद पड़े हैं।
- आज डीयू में निकाले गये मार्च में सीताराम येचुरी हिस्सा लेने पहुंचे।
- साथ ही जेडीयू नेता केसी त्यागी और डी राजा भी प्रदर्शन में हिस्सा लिये।
वामदल के मार्च का जवाब 2 मार्च को देगा ABVP:
- आज लेफ्ट संगठनों ने खालसा कॉलेज से लेकर आर्ट फैकल्टी तक मार्च निकाले।
- वामदलों के विरोध मार्च का जवाब में ABVP और DUSU ने 2 मार्च को प्रदर्शन करने का फैसला लिया।
- साथ ही DUSU ने सेमिनार बुलाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई भी की मांग की है।
- एबीवीपी ने कहा कि देश विरोधियों के खिलाफ हमोशा खड़े रहेंगे हम।
- आपको बता दें कि 27 फरवरी को पहले ही एबीवीपी ने तिरंगा मार्च निकाल चुके हैं।
NSUI की भूख हड़ताल:
- कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन NSUI भी एक दिन का सांकेतिक भूख हड़ताल कर रहा है।
- आज शाम 7 बजे में कांग्रेस की ओर से मशाल रैली भी निकाली जाएगी।
- NSUI के कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल शुरू कर दिया है।
- प्रदर्शन के मद्देनजर विश्विद्यालय परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2 मार्च को एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन
#ABVP protest on March 2
#Congress union NSUI one day token strike
#d raja
#Delhi University
#India
#jdu leader kc tyagi
#Left pulled by March
#NSUI का भूख हड़ताल
#NSUI's hunger strike
#Performing security measures in the wake of the university campus
#ramjas collage
#Sitaram Yechury
#कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन NSUI भी एक दिन का सांकेतिक भूख हड़ताल
#जेडीयू नेता केसी त्यागी
#डी राजा
#दिल्ली विश्वविद्यालय
#प्रदर्शन के मद्देनजर विश्विद्यालय परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
#भारत
#रामजस कॉलेज
#वामदल ने निकाला मार्च
#सीताराम येचुरी