दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कालेज में हुए हंगामे के खिलाफ डीयू की छात्रा गुमेहर कौर ने एक संदेश लिखकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जो न सिर्फ वायरल हो रहा है बल्कि इस को पढ़ने के बाद छात्रा पर किसी ने गंदी फब्तियां कस रहा है तो कोई ने दुष्कर्म करने व जान से मारने तक की धमकी दे रहा। अब इस मामले में कूद पड़े हैं बीजेपी सांसद। उन्होंने छात्रा गुमेहर को लेकर दिया ऐसा बयान, जिसके बाद नया विवाद खड़ा हो गया है।
बीजेपी सांसद ने दिया विवादित बयान:
- डीयू में हिंसा के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही छात्रा गुरमेहर को लेकर बीजेपी सांसद ने दिया विवादित बयान।
- मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है।
- सांसद ने गुरमेहर कौर की तुलना दाऊद इब्राहिम से करते हुए ट्वीट किया।
- इस तस्वीर के नीचे गुरमेहर पर तंज करते हुए लिखा है कि कम से कम दाऊद ने पिता का नाम बैसाखी की तरह तो उपयोग नहीं किया।
- ज्ञात हो कि डीयू के लेडी तस्वीर के राम कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा गुरमेहर कौर ने फेसबुक पर एबीवीपी की कड़ी आलोचना करते हुए अभियान छेड़ दिया।
- गुरमेहर का यह अभियान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- जिसके बाद वह आम लोगों के साथ-साथ अब नेताओं के निशाने पर आ गई हैं।
— Prathap Simha (@mepratap) February 26, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#BJP MP give controversial statements
#Delhi University
#India
#ledi sriram collage
#people target to gurmehar kaur
#ramjas collage delhi
#student gurmehar kaur
#गुरमेहर कौर की तुलना दाऊद से की
#छात्रा गुरमेहर कौर
#दिल्ली विश्वविद्यालय
#पहले आमलोगों ने साधा निशाना
#बीजेपी सांसद ने दिया विवादित बयान
#बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा
#भारत
#रामजस कॉलेज
#लेडी श्रीराम कॉलेज
#लोगों के निशाने पर गुरमेहर कौर