दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेस में लगे देश विरोधी नारे और हुए हंगामे के बीच, लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा ने एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ा। जिसके बाद वह जमकर विरोधियों के निशाने पर गईं। किसी ने छात्रा पर गंदी फब्तियां कसी तो किसी सामूहिक दुष्कर्म करने की धमकी तक दे डाली। अब इस मामले के लेकर दिल्ली पुलिस ने किया बड़ा ऐलान।
दिल्ली पुलिस ने किया बड़ा ऐलान:
- छात्रा को लगातार मिल रही धमकियों को बाद दिल्ली पुलिस ने किया बड़ा ऐलान।
- दिल्ली पुलिस ने गुरमेहर कौर को 24 घंटे की कड़ी सुरक्षा देने का ऐलान किया।
- इस ऐलान के तहत दो महिला कांस्टेबल करेंगी गुरमेहर की सुरक्षा।
क्या है पूरा मामला:
- रामजस कॉलेज में 21 फरवरी को दो दिवसीय सम्मेलन में जेएनयू के विवादास्पद छात्र उमर खालिद और उपाध्यक्ष शैला रशीद को बुलाया गया था।
- 22 फरवरी को एबीवीपी के विरोध के बाद कार्यक्रम रद्द हो गया।
- जिसके बाद रामजस कॉलेज में एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठन से जुड़े छात्रों की झड़प हुई थी।
- इसी मामले को लेकर डीयू के लेडी तस्वीर के राम कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा गुरमेहर कौर ने फेसबुक पर एबीवीपी की कड़ी आलोचना करते हुए अभियान छेड़ दिया।
- छात्रा के इस अभियान से गुस्साए कई लोगों ‘राष्ट्र विरोधी’ करार दे दिया।
- साथ ही गुरमेहर को सोशल मीडिया पर दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी मिल रही थी।
- इसी धमकी के मद्दे नजर दिल्ली पुलिस ने छात्रा को सुरक्षा देने का ऐलान किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#delhi police announced
#Delhi Police to provide security to students announced
#Delhi University
#Gurmehr Kaur got 24-hour security
#India
#ledi sriram collage student gurmehar kaur
#social media campaign against student ABVP
#There was the threat of rape Gurmehr
#गुरमेहर को मिल रही थी बलात्कार की धमकी
#गुरमेहर कौर को मिली 24 घंटे की सुरक्षा
#छात्रा ने एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ा
#दिल्ली पुलिस ने किया ऐलान
#दिल्ली पुलिस ने छात्रा को सुरक्षा देने का ऐलान किया
#दिल्ली विश्वविद्यालय
#भारत
#रामजस कॉलेज
#लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर