पिछले सप्ताह दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में लगे कथित देश विरोधी नारे व हुए हंगामे के बाद, लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर एक संदेश साझा कर एबीवीपी के खिलाफ अभियान छेड़ दिया। जिसके बाद छात्रा पर तमाम तरह की फब्तियों के साथ रेप की धमकी मिल रही थी। इन सबके बीच बड़ी खबर आ रही है कि गुरमेहर ने दिल्ली छोड़ दिया।

गुरमेहर ने छोड़ी दिल्ली:

  • गुरमेहर द्वारा एबीवीपी के खिलाफ छेड़े गये अभियान के बाद वह लोगों के निशाने पर आ गई।
  • छात्रा पर तमाम तरह की धमकियों के साथ तरह-तरह से निशाने साधे जा रहे हैं।
  • गुरमेहर अब इन सबके बीच दिल्ली छोड़कर लुधियाना लौट गईं हैं।
  • लुधियाना पहुंचने की जानकारी गुरमेहर कोर की मां ने दी है।

दिल्ली पुलिस ने लिया एक्शन:

  • छात्रा गुरमेहर को मिल रही रेप की धमकियों के बीच दिल्ली पुलिस ने लिया एक्शन।
  • आज दिल्ली पुलिस ने छात्रा को मिल रही धमकी के मद्दे नजर FIR दर्ज किया है।
  • आपको बता दें कि गुरमेहहर कौर को लगातार घमकियां मिल रही थी।
  • इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज किया है।

एलजी से मिलेंगे मुख्यमंत्री:

  • छात्रा गुरमेहर कौर के पक्ष में खड़े हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।
  • आज केजरीवाल इस पूरे मामले को लेकर लेफ्टिनेंट जनरल से मुलाकात करेंगे।
  • सीएम रामजस कॉलेज के संदर्भ में एबीवीपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करेंगे।

दिल्ली पुलिस ने दी सुरक्षा :

  • बीते दिन छात्रा की सुरक्षा के मद्दे नजर दिल्ली पुलिस ने किया बड़ा ऐलान।
  • दिल्ली पुलिस ने गुरमेहर कौर को 24 घंटे की कड़ी सुरक्षा देने का ऐलान किया।
  • इस ऐलान के तहत दो महिला कांस्टेबल करेंगी गुरमेहर की सुरक्षा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें