अभी-अभी जर्मनी के डसेलडोर्फ हवाई अड्डे पर प्लेन का खौफनाक वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि डसेलडोर्फ हवाई अड्डे (dusseldorf germany plane) पर पायलेट की इस अद्भुत सूझबूझ की वजह से एक बड़ी फ्लाइट दुर्घटना टली है. लैंडिंग के दौरान ये प्लेन अचानक ही रनवे पर स्लिप होने लगा था.

https://youtu.be/wz-bC70TR88

फ्लाइट्स में सवार 450 यात्री (dusseldorf germany plane):

  • जर्मनी के डसेलडोर्फ हवाई अड्डे (dusseldorf germany plane) पर प्लेन का ये खौफनाक वीडियो सामने आया है.
  • बता दें कि इस एयरबस A-380 की फ्लाइट में करीब 450 यात्री सवार थे.
  • यह प्लेन जर्मनी के डसेलडोर्फ हवाई अड्डे पर लैंड कर रहा था.
  • लेकिन तभी अचानक ही फंस गया और स्लिप होने लगा.
  • इस दौरान प्लेन में बैठे सभी यात्रियों के डर के मारे रोंगटे खड़े हो गए.

ये भी पढ़ें, पति ने छोड़ा, अब PM मोदी से शादी करना चाहती है महिला

पायलेट की सूझबूझ से टला हादसा: 

  • लेकिन तभी प्लेन में बैठे पायलेट ने अपनी सूझबूझ दिखाई.
  • बता दें कि पायलेट ने जहाज के टेल रडर को मूव करके इस खौफनाक हादसे को रोका.
  • जी हां इस दौरान रनवे पर प्लेन तीन बार स्लिप होने से बचा.
  • वहीँ इस पायलेट ने अपनी अद्भुत सूझबूझ से 450 यात्रियों की जान बचाई.
  • जर्मनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से देखा और लगातार शेयर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें, तस्वीरें: सीएम योगी ने लिया Lucknow Zoo का जायजा

ये भी पढ़ें, पीएम मोदी के साथ रामगोपाल और नरेश अग्रवाल की तस्वीर से मचा बवाल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें