गुजरात के भरूच जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. जिसके बाद लोगों में अफरा तफरी मच गयी. भूकम्प के झटकों से सहमे लोग अपने घरों से निकल कर बाहर आ गये. लगभग 3.7 रेक्टर स्केल के इस भूकंप में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. 

गुजरात में आज भूकंप के झटके महसूस किये गये. सूरत नवसारी, तापी, वलसाड में भूकंप के बाद अफरातफरी मच गई.  भूकंप का केंद्र भरूच बताया जा रहा है. भूकंप से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.  लोग भूकंप की खबर सुनकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. इस भूकम्प का स्केल लगभग 3.7 रेक्टर मापा गया है. पहले भी गुजरात में भयानक भूकम्प आ चुके है. गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में आए भूकंप ने पूरे इलाके को नुकसान पहुँचाया था. इस हादसे में लगभग ढाई हजार से ज्यादा लोग जमींदोज हो गए थे और अरबों की संपत्ति तबाह हुई थी. तब भूकंप की तीव्रता 7.6 से 8 रेक्टर स्केल तक आंकी गई थी.

बता दें कि इससे पहले साल 2015 में भी देश के कई राज्यों में भूकम्प के झटके महसूस किये गये थे.

आ गया मोदी के खिलाफ युद्ध का समय: TDP विधायक बालाकृष्णन

मोदी कैबिनेट में बड़ा फैसला, नाबालिग के बलात्कारी को मिलेगी फांसी

वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने छोड़ी बीजेपी, पार्टी को बताया लोकतंत्र पर खतरा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें