दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में भूकम्प के झटके महसूस किये गए हैं। भूकंप की तीव्रता 7.1 दर्ज की गयी है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान था। शाम 4 बजकर 1 मिनट पर भूकंप के झटकों दिल्ली, एनसीआर समेत चंडीगढ़ में झटके महसूस किये गए। दिल्ली और आसपास के इलाकों से लोग बिल्डिंग छोड़कर सडकों और खुली जगह पर निकल आये हैं। भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस किये गए।

राजधानी लखनऊ में भी झटके महसूस किया गए, हालाँकि लखनऊ में आये झटकों की तीव्रता अधिक न होने के कारण किसी प्रकार के नुक्सान की कोई खबर नहीं है। राजधानी में आये भूकंप के झटकों की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.5 थी।

पाक, अफगानिस्तान में था केंद्र:

शाम 4 बजकर 1 मिनट में आये भूकंप के झटकों का केंद्र पाक-अफगानिस्तान में हिन्दुकुश की पहाड़ियों के बीच था। पाक अफगानिस्तान के इस क्षेत्र में भूकंप की गतिविधियाँ आम हैं। यहाँ अक्सर ही अधिक तीव्रता वाले भूकंप के झटके आते हैं।

पंजाब, उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में झटके महसूस किये गए हैं, पर किसी भी तरह के जान माल के नुक्सान की कोई खबर नहीं है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें