गुरुवार देर रात उत्तराखंड में भारत और नेपाल बॉर्डर के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गए, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 थी। भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पास बताया जा रहा है।

भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं:

  • गुरुवार देर रात भारत और नेपाल सीमा पर भूकंप के झटके महसूस किये गए।
  • रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 थी।
  • भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं प्राप्त हुई है।
  • वहीँ भूकंप का केंद्र उत्तराखंड में होना बताया जा रहा है।
  • भूकंप की गहराई 10 किमी होने के चलते झटके काफी तेज महसूस किये गये।
  • इसका केंद्र उत्तराखंड के धारचूला से करीब 26 किमी दूर बताया जा रहा है।
  • वहीँ भूकंप के झटके कुमाऊँ के चम्पावत, अल्मोड़ा और श्रीनगर गढ़वाल में महसूस किये गए।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं।

6.0 से ज्यादा तीव्रता ला सकती है तबाही:

  • जमीन के व्यवहार के अध्ययन के लिए भू-वैज्ञानिकों ने देश को 5 सीस्मिक ज़ोन में बांटा है।
  • जिसमें सबसे ज्यादा खतरा ज़ोन 5 और सबसे कम ज़ोन 2 में है।
  • दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार समेत कई उत्तरी राज्य ज़ोन 4 में आते हैं।
  • जहाँ 6.0 से ज्यादा तीव्रता का भूकंप भारी तबाही ला सकता है।
  • ज़ोन 4 में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पश्चिमी गुजरात, उत्तर प्रदेश के पहाड़ी इलाके और बिहार-नेपाल सीमा के इलाके शामिल हैं।
  • इसके साथ ही दिल्ली-मुंबई भी ज़ोन 4 में ही शामिल है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें