देश भर में हुए चुनावों के बाद से जो मामला गरमाया हुआ है वह है EVM मशीनों में छेड़छाड़ का मामला. इस मशीन के चुनाव में उपयोग करने के विरोध में कई बार प्रदर्शन किये जा चुके हैं. जिसके चलते चुनाव आयोग से भी इस मशीन हो हटाये जाने की मांग की जा चुकी है. जिसके बाद चुनाव आयोग द्वारा बीते दिनों एक बैठक की गयी थी. इस बैठक में आयोग द्वारा साफ़ किया गया था कि इस मशीन से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. जिसके बाद कल आयोग दवारा इस मशीन का एक लाइव डेमो देगा.

EVM को चुनैती देने के मामले पर होगी प्रेस कांफ्रेंस :

  • EVM से छेड़छाड़ के मामले पर कल का दिन एक निर्णायक दिन हो सकता है.
  • ऐसा इसलिए क्योकि चुनाव आयोग द्वारा कल के दिन एक इस मशीन का एक live डेमो किया जाना है.
  • इस डेमो में दिखाया जाएगा कि यह मशीन कितनी सुरक्षित है कि इससे किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है.
  • हलाकि इस मामले पर आयोग द्वारा पहले भी एक सर्वदलीय बैठक की जा चुकी है.
  • इस बैठक में आयोग द्वारा इस मशीन की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अवगत कराया गया था.
  • परंतु इस दौरान कुछ पार्टिया इससे संतुष्ट नहीं थीं साथ ही आयोग के लिये लगातार एक चुनैती बनी हुई है.
  • इस बैठक के बाद आयोग द्वारा कहा गया था कि यदि किसी को इसपर संशय है तो वे एक निर्धारित दिन पर आकर अपनी बात रख सकते हैं.
  • जिसके बाद अब इस मामले पर आयोग द्वारा कल के दिन EVM और VVPAT मशीनों से जुड़ा एक live डेमो देगा.
  • यही नहीं इस डेमो के बाद आयोग द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस भी की जानी है जिसमे वे EVM की चुनौती से जुड़ी बात पर चर्चा करेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें