देश के अगले राष्ट्रपति के लिए चुनाव होना तय है जिसकी तिथि आगामी 17 जुलाई रखी गयी है. बता दें कि इस तिथि की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा की गयी थी जिसके बाद अब आयोग द्वारा एक नोटिस भी जारी किया गया है. जिसके बाद इस चुनाव के लिए औपचारिकता शुरू कर दी गयी है.

नोटिस में मौजूद ज़रूरी बिंदु :

  • आयोग के नोटिस में साफ़ लिखा गया है कि इच्छुक उम्मीदवार आज से 28 जून तक नामांकन भर सकते हैं.
  • नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों को अपना नामांकन भर कर लोक सभा सचिवालय स्थित कमरा नंबर 18 में जमा करना होगा.
  • बता दें कि यह कमरा निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा का कार्यालय है.
  • आयोग के अनुसार निर्धारित तारीखों में किसी भी सरकारी अवकाश के अलावा किसी भी दिन नामांकन भरा जा सकता है.
  • साथ ही इस नामांकन को भरने के लिए सुबह 11 बजे से तीन बजे तक का समय निर्धारित है.
  • इसके अलावा अनूप मिश्रा की नामौजूदगी में सहायक निर्वाचन अधिकारियों को यह नामांकन सौपे जा सकेंगे.
  • जिसके लिए अधिकारी रवींद्र गरिमेला या फिर सयुंक्त सचिव विनय कुमार मोहन को दिया जा सकता है.
  • आपको बता दें कि उम्मीदवार की ज़मानत राशि के रूप में 15 हज़ार रूपये जमा करने की बात भी मौजूद है.
  • इसके अलावा 29 जून से तीन जुलाई के बीच निर्धारित समय में उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.
  • आपको बता दें कि 17 जुलाई के पहले एक आम राय पर भी गौर किया जाएगा.
  • जिसके बाद यदि एक उम्मीदवार पर एकमत नहीं होता है तो इस सूरत में आगामी 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होगा.
  • आपको बता दें कि इस राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में दो बड़ी पार्टियां आपस में भिड़ने वाली हैं.
  • जिसके तहत बीजेपी और कांग्रेस द्वारा अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गयी है.
  • बता दें कि फिलहाल सभी की नज़रें दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों पर टिकी हुई हैं.

यह भी पढ़ें : बिहार : नाबालिग को बांधकर जिंदा जलाया, लड़की की हुई मौत!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें