ऑगस्टा वेस्टलैंड हेलीकाप्टर डील में घूसखोरों की पहचान कर लेने की बात कही है प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जिसमे सोनिया गांधी के अलावा और भी बहुत से नाम शामिल हैं। बीजेपी का हमलावर रुख भी कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है और ऑगस्टा वेस्टलैंड डील पर सदन के दोनों सत्रों में गर्मागर्म बहस के दौरान कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी है।

अबतक :

  • इटली की अदालत ने सोनिया गांधी का नाम भी लिया था ऑगस्टा वेस्टलैंड डील में।
  • नाम के खुलासे के साथ ही भारतीय राजनीति में उथल-पुथल मच गयी ओर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।
  • सोनिया गांधी ने इस प्रकार के किसी भी घोटाले की बात को सिरे से ख़ारिज कर दिया।
  • राज्यसभा में सुब्रमण्यम स्वामी और लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को घेरा
  • रक्षा मंत्री मनोहर परिकर ने प्रधानमंत्री को ऑगस्टा वेस्टलैंड डील पर ब्रीफ किया।
  • भाजपा इस डील में कांग्रेसी नेताओं के नाम आने पर जवाब मांग रही है, तो कांग्रेस केंद्र सरकार की तरफ से जांच आगे न बढान पर सवाल उठा रही है।
  • डील फेल होने के बाद 800 करोड़ रूपये वापस ना करने का आरोप भी लगा है ऑगस्टा वेस्टलैंड पर।
  • कुछ भारतीय पत्रकारों ओर IAF के कुछ अधिकारियों के शामिल होने की बात भी सामने आई।
  • केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी आज बयान दिया ओर कहा कि बिचौलियों को नहीं छोड़ा जायेगा ओर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही होगी।

हालाँकि अभी ये स्पष्ट नहीं किया है केंद्र सरकार ने कि इस कथित घोटाले में शामिल लोगों पर क्या ओर कैसे कार्यवाही की जाएगी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें