विदेश मंत्रालय व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मदद से भारत में अपना इलाज करवाने की चाहत रखने वाली मिस्र की ईमान अहमद अब भारत आ चुकी हैं. बता दें कि उन्होंने सुषमा स्वराज से भारत आने के लिए वीसा लगवाने की गुजारिश की थी, जिसका सुषमा ने खुले दिल से स्वागत करते हुए उनका वीसा लगवाने में मदद की थी.
25 साल बाद घर से निकली बाहर :
- आपको शायद यकीन न हो कि मिस्र की इमान अहमद अब्दुलाती का वजन 500 किलोग्राम है.
- 36 साल की इमान 25 साल से अलेक्जेंड्रिया स्थित अपने घर से बाहर नहीं निकली हैं.
- परंतु अब वह अपना वजन कम कराने के उपचार के लिए आज मुंबई पहुंच गई हैं.
- आपको बता दें कि ईमान अपने भीमकाय आकार की वजह से बिस्तर से उठने या हिलने-डुलने में भी असमर्थ है.
- यहाँ तक की भोजन करने, कपड़े बदलने व साफ-सफाई ेआदि के लिए भी वे अपनी मां व बहन पर निर्भर हैं.
- उनकी मा के अनुसार उनका जन्म के समय ही उसका वजन असामान्य रूप से 5 किलोग्राम था.
- जिसके बाद जांच करवाने पर डॉक्टरों ने उसे एलिफेंटाइसिस से पीड़ित पाया था.
- बता दें कि यह एक परजीवी संक्रमण है, जिसमें पिंडलियों में काफी सूजन आ जाती है.
- डॉक्टरों ने यह भी बताया कि ग्लैंड्स (ग्रंथियों) में गड़बड़ी के चलते उसके शरीर में जरूरत से ज्यादा पानी जमा हो जाता है.
- जिसके बाद अब उन्हें भारात इलाज के लिए लाया गया है,
- बता दें कि जिस विमान से वे भारत आयीं हैं उस विमान में बदलाव कर उन्हें बैठाया गया था.
- गौरतलब है कि ईमान मुंबई के बैरिएट्रिक सर्जन मुफ्फजल लकड़ावाला,
- साथ ही उनकी टीम के डॉक्टरों की निगरानी में उपचार करा रही हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Bariatric surgeon Muffjl Lakdawala
#egypt
#Elifentaisis
#imaan admad
#imaan admad egypt
#imaan admad in india
#imaan ahmad abultani
#ministry of external affairrs
#mumbai
#Sushma Swaraj
#इमान अहमद अब्दुलाती
#एलिफेंटाइसिस
#बैरिएट्रिक सर्जन मुफ्फजल लकड़ावाला
#विदेश मंत्रालय
#विदेश मंत्री सुषमा स्वराज