महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के वैरी समुद्री तट पर आठ छात्रों की डूबने से मौत हो गई। ये सभी छात्र कॉलेज टूर पर आए हुए थे। खबरों के अनुसार कर्नाटक के बेलगाम स्थित मराठा इंजीनियरिंग कॉलेज के 40 छात्र यहां घूमने के लिए आए हुए थे।
पानी में डूबे 8 छात्र-
- कर्नाटक के बेलगाम स्थित मराठा इंजीनियरिंग कॉलेज के 40 छात्र कॉलेज टूर पर आए हुए थे।
- इनमें से आठ छात्रों की वैरी समुद्री तट पर पानी में डूबने से मौत हो गई।
- हालांकि इन छात्रों के डूबने की वजह का पता नहीं चल पाया है।
- बता दें कि डूबने वालों में छह लड़के और दो लडकियां है।
- फिलहाल आठ में से तीन छात्रों को डूबने से बचा लिया गया है।
- बचे हुए छात्रों का इलाज चल रहा है।
- इस हादसे के बाद सभी छात्र सकते में है।
- पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
- यह पहला मामला नहीं है कि समुंद्र में इस तरह डूबने से लोगों की मौत हुई हो।
- ऐसे मामले पहले भी आते रहे है।
- फिलहाल पुलिस और प्रशासन छात्रों के डूबने के कारण की जाँच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: भारत के इन 10 राजनेताओं के हमशक्ल को देखकर आप हो जाएंगे हैरान!
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: महिला ऑटो रिक्शा चालकों का पहला बैच सड़कों पर उतरा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Begaum
#Belagaum
#Belgaum
#college students drown
#Collegestudents
#Drown
#Eight college students from Karnataka drown in sea
#Eight college students from Karnataka drown in sea in Sindhudurg
#Engineering students drown
#Karnataka
#Maharashtra
#maharashtra news
#maratha engineering college
#Maratha Engineering College News
#Sindhudurg
#Sindhudurg Coast Maharashtra
#students dead
#students drown
#Vayri Coast
#महाराष्ट्र