मुहर्रम के आठवें दिन को देखते हुए अधिकारियों ने एहतियातन श्रीनगर के 11 पुलिस स्टेशनों के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है.

श्रीनगर के लगभग पूरे क्षेत्र में आज सुबह से कर्फ्यू-

  • श्रीनगर के सभी प्रमुख तथा लिंक सड़कों को कटीले तारों से बंद कर दिया गया है.
  • सुरक्षा बलों और राज्य पुलिसकर्मियों ने लोगों को घरों में ही रहने के निर्देश दिये हैं.
  • श्रीनगर के पुराने इलाके तथा शहर ए खास के अंतर्गत आने वाले पांच पुलिस स्टेशन के इलाके में गत चार दिनों से कर्फ्यू जारी है.
  • तड़के पूरे शहर तथा बाहरी इलाकों में भी कर्फ्यू लगा दिया गया.
  • नौहट्टा, खानयार, रैनवाड़ी, सफाकदल, महाराजगंज, मैसुमा में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है.
  • इसके अलावा राम मुंशी बाग, शहीद गंज, करालहुद, करन नगर और बटमालू क्षेत्रों में भी कर्फ्यू लगा है.

यह भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक का बदला ले सकता है पाकिस्तान, करा सकता है संसद पर हमला

एहतियातन के तौर पर लगा है कर्फ्यू-

  • अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन कर्फ्यू लगाया गया है.
  • पारंपरिक मुहर्रम जुलूस इन क्षेत्रों से होकर गुजरता था.
  • लेकिन 1990 से आतंकवाद के उभार के बाद इस पर प्रतिबंधित लगा दिया गया.
  • अधिकारियों का मानना है कि धार्मिक जुलूस का फायदा अलगाववादी राजनीति के प्रचार के लिए हो सकता है.
  • आठ जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के 94वें दिन बाद भी घाटी में सामान्य जनजीवन प्रभावित ही है.

यह भी पढ़ें: पाक को कविता के जरिये डराने वाले सेना के जवान को मिली धमकी !

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें