सशस्त्र सीमा बल ने नेपाल सीमा के रास्ते से भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे पीओके के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के आठ नागरिक हिरासत में:

  • उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में नेपाल सीमा के रास्ते दाखिल होने की कोशिश कर रहे 8 लोगों को एसएसबी ने पकड़ लिया है।
  • ये सभी लोग पाक अधिकृत कश्मीर के हिस्से (पीओके) के नागरिक बताये जा रहे हैं।
  • एसएसबी के अधिकारी के मुताबिक, भारत-नेपाल सीमा के सोनौली क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल और पुलिस ने चार पुरुषों, दो महिलाओं और दो बच्चों को भारत की सरहद में दाखिल होते देखा और उन्हें पूछताछ के लिए रोका गया।
  • जरुरी दस्तावेज मांगे जाने पर किसी के पास भी दस्तावेज नहीं मिले हैं, इसलिए उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
  • अधिकारी ने जानकरी दी कि, सभी 8 लोग पाकिस्तान के हिस्से वाले कश्मीर से हैं।
  • अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ में पता चला है कि, ये लोग जम्मू-कश्मीर सरकार की नयी पुनर्वास नीति का लाभ लेने के लिए वहां जा रहे थे।
  • फ़िलहाल उक्त सभी लोगों को दिल्ली में स्थित जम्मू-कश्मीर प्रकोष्ठ रवाना कर दिया गया है।
  • उनके साथ एसएसबी के जवान भी भेजे गए हैं और उनपर फैसला अब दिल्ली में किया जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें