चुनाव आयोग जैसे संवैधानिक संस्था की मर्यादा का उल्लंघन करने वाले और आयोग पर बेबुनियाद आरोप लगाने वालों पर अवमानना की कार्रवाई होनी चाहिए। चुनाव आयोग ने इस संबंध में केंद्रीय विधि मंत्रालय को पत्र लिखा है और अदालतों की तरह अवमानना की कार्रवाई की मांग की है।

चुनाव आयोग चाहता है छवि ख़राब करने वालों के खिलाफ कार्यवाई-

  • संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग ने अपने संवैधानिक अधिकारों के मद्देनजर केंद्रीय विधि मंत्रालय को लिखा।
  • ऐसा इसलिए ताकि लोग चुनाव आयोग जैसे संवैधानिक संस्था की छवि को बिगाड़े नहीं।
  • पिछले कुछ दिनों में कई राजनीतिक पार्टियों खासकर विपक्षी पार्टियों ने चुनाव आयोग पर लांछन लगाए है।
  • अब चुनाव आयोग ने ऐसे लोगों या पार्टियों को कानूनी कठघरे में लाने और सबक सीखने की ठानी है।
  • चुनाव आयोग ने संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ बोले जाने या आयोग और उसके सदस्यों की निष्ठा पर सवाल उठाकर छवि धूमिल करने को बड़ा सवाल माना है।
  • आयोग से आए पत्र की पुष्टि करते हुए केंद्रीय विधि मंत्रालय ने कहा कि सरकार आयोग की इस मांग पर विचार करेगी।

यह भी पढ़ें: खाड़ी देशों में बढ़ रहे तनाव से 80 लाख भारतीय की रोजी-रोटी खतरे में!

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र : फण्डनाविस सरकार ने किसानों का पूरा क़र्ज़ माफ़ करने का किया ऐलान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें