भारतीय निर्वाचन आयोग ने 4 जनवरी को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी, साथ ही चुनाव आयोग ने चुनावों में डिजिटल इस्तेमाल कर पारदर्शिता लाने का ऐलान भी किया था।

ट्विटर अकाउंट पर निर्वाचन आयोग के फर्जी अकाउंट:

  • 4 जनवरी को भारतीय चुनाव आयोग ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी।
  • साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी नसीम जैदी ने आगामी चुनाव में तकनीक के प्रयोग से पारदर्शिता लाने की बात कही थी।
  • वहीँ सोशल नेटवर्किंग साइट्स ट्विटर पर तकनीक के प्रयोग की हकीकत कुछ और ही है।
  • भारतीय निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया गया है।
  • इतना ही नहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के नाम से भी ट्विटर पर फर्जी अकाउंट बनाया गया है।

ढुलमुल रवैये से हो सकता है जनता के भविष्य से खिलवाड़:

  • उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग के नाम से ट्विटर पर फर्जी अकाउंट चल रहे हैं।
  • जहाँ आयोग नागरिक शिकायत पोर्टल और टोल फ्री नम्बर मुहैया कराकर जनता को निडर रहने की बात कह रहा है।
  • लेकिन सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आयोग और निर्वाचन अधिकारी के फर्जी अकाउंट चलने की जानकारी शायद आयोग को नहीं है।
  • वहीँ आयोग के ऐसे ढुलमुल रवैये से उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कैसे हो पायेगा?
  • या एक बाद अधिकारियों की लापरवाही के चलते प्रदेश की जनता के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जायेगा।

ये भी पढ़ें: फतेहपुर में आचार सहिंता की खुले आम उड़ाई जा रही धज्जियाँ !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें