निर्वाचन आयोग ने LOK SABHA ELECTION 2019 का जारी किया LOGO

निर्वाचन आयोग ने DESH KA MAHA TYOHAR नाम से LOKSABHA ELECTION 2019 का जारी किया LOGO। व इन लोगो के माध्यम से वोटरों को जागरूक करने का प्रयास किया जिसमे लिखा है,  कि आपका मतदान लोकतंत्र की जान, जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है

उसी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने वोटरों को जागरूक करने के लिए जारी किए लोगो, Vote for better India, तैयार हो जाइए लोकसभा चुनाव के लिए, #GoVerify, साथ ही साथ चुनाव आयोग ने सभी नए वोटरों से आग्रह किया है

कि वे अपने नाम और विवरण का सत्यापन करने के लिए मतदाता हेल्पलाइन नम्बर 1950 पर कॉल करें या ‘Voter Helpline’ एंड्राइड एप्प डाउनलोड करें या www.nvsp.in पर जाए।

पंजीकरण करने के लिए जारी किया यह सन्देश

यदि आपका पंजीकरण नही हुआ है वे जल्द से पंजीकरण उपर्युक्त बताये निर्देशो पर कर ले। साथ ही साथ सभी को शपथ लेने का आग्रह किया है कि ‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह सपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा की बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन बसे प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें