Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

पीएम मोदी कल करेंगे मन की बात,आयोग ने दी इजाजत

चुनाव आयोग  रविवार को प्रधानमंत्री को ‘मन की बात’ करने देगा। पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर आयोग ने इस ताकीद के साथ रेडियो पर पीएम के इस मासिक कार्यक्रम के प्रसारण की मंजूरी दी है कि इसके जरिए चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन न हो।pm modi mann ki bat

आचार संहिता के चलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मासिक कार्यक्रम को मंजूरी दिलाने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी। सूत्रों का कहना है कि आयोग ने विगत बुधवार को ही इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखा दी थी। लेकिन यह हिदायत भी दी कि कार्यक्रम के जरिए ऐसी को घोषणा न हो जिससे आचार संहिता का उल्लंघन होता हो।

आयोग ने अनुसार पीएम को इस कार्यक्रम के दौरान यह ध्‍यान रखना होगा कि वह कोई भी ऐसी बात न कहे जिसकी कोई राजनीतिक रूप से पांच राज्यों के मतदाता को  प्रभावित करे। उन्होंने बताया चूंकि यह नियमित कार्यक्रम है इसलिए पिछली बार की ही तरह मंजूरी मिल गई।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र, दिल्ली और हाल में बिहार चुनाव के दौरान भी पीएम के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण हुआ था। हालांकि विपक्षी दलों विशेष रूप से कांग्रेस ने तब भी इस कार्यक्रम का विरोध किया था।

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में 4 अप्रैल से विधानसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं। इसलिए आचार संहिता 4 मार्च से ही लागू हो चुकी है। बताते चले कि पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात पर रोक लगाने की मांग कांग्रेस ने की थी। कांग्रेस ने कहा था कि मतदाताओं पर असर डालने के लिए इस्तेमाल हो सकता है।

 

Related posts

देश भर में मनाई जा रही है गांधी-शास्त्री जयंती

Namita
8 years ago

माओवादी संगठन के 25 लाख रूपये जमा करता हुए एक व्यक्ति पकड़ा गया

Mohammad Zahid
8 years ago

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह :-जब देश में नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री के रूप में आए थे तो पूरे देश में केवल दो करोड़ 35 लाख बहने जुड़ी हुई थी और आज हम 10 करोड़ के लक्ष्य को छूने जा रहे हैं।

Desk
1 year ago
Exit mobile version