कश्मीर में आंतकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक आंतकवादी के मारे जाने की सूचना है। बता दें कि मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने खोज अभियान शुरू किया था। जिसके बाद भाग रहे आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में रविवार को एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया गया। वहीं घटना में एक महिला भी जख्मी हो गयी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के बीरवाह इलाके में अरिजल के खान मोहल्ला में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर रात में खोज अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि घर से भागने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों ने बाहर निकलकर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई कर एक आतंकी को ढेर कर दिया। अधिकारी के मुताबिक, घटनास्थल से हथियार तथा गोलाबारूद बरामद किये गये हैं। वहीं आतंकवादी की पहचान और उससे संबद्ध समूह का पता लगाने की कोशिश की जा रहा है। इस मुठभेड़ के दौरान घायल महिला को पुलिस तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके को अब भी घेरा हुआ है और तलाश अभियान चलाया जारी है।

ये भी पढ़ेंः क्रिकेटर मोहम्मद शमी कार एक्सीडेंट में घायल, सिर में लगे 10 टांके

ये भी पढ़ेंः CBI-ED ने मारा नीरव मोदी के कई ठिकानों पर छापा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें