भारतीय सेना द्वारा पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले और घुसपैंठ में बहुत तेज़ी से इजाफा हुआ हैं। आज जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 जवान घायल होगये हैं। जिसके बाद से सुरक्षा बलों द्वारा बड़ी संख्या में आतंकियों को खोजने के लिए तेज़ सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।

आतंकी हुए फरार

  • बांदीपुरा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 जवान घायल हो गये हैं।
  • बता दें कि आतंकियों ने सुरक्षा बलों की तलाशी पार्टी पर हमला किया था ।
  • जम्मू कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार बांदीपुरा जिले के हाजिन इलाके के शाहगुंड गांव में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिली थी।
  • इस सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू किया।
  • तलाशी अभियान के दौरान छिपे आतंकियों ने तलाशी पार्टी पर अचानक हमला बोल दिया।
  • जिसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
  • जिसमे नायक मदन सिंह और सिपाही एच. कृष्णा घायल हो गए।
  • इस मुठभेड़ के दौरान आतंकी फरार होने में कामयाब रहे।
  • जख्मी जवानों को सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
     
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें