श्रीनगर: भारतीय सुरक्षा बल और आतंकवादियों के मध्य कल रात से साउथ कश्मीर के चिल्लीपोरा गाँव में मुठभेड़ खत्म हुई. स्थानीय पुलिस अधिकारियों की माने तो तीन आतंकवादी हथियारों के साथ एक घर में छुपे थे जो भागने में कामयाब रहे.

घेराबंदी के बाद शुरू हुई मुठभेड़

  • आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ ने भयंकर रूप धारण कर लिया था.
  • गोलाबारी तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने घेराबंदी का जाल बिछाया.
  • आतंकियों के खिलाफ इस इलाके का सबसे बड़ा पहला ऑपरेशन था.
  • पिछले हफ्ते इस इलाके में तीन भारतीय जवान मारे गए थे.
  • जबकि दो सैन्य अफसर सहित पांच जवान घायल हुए थे.
  • कल शाम को यहाँ ऑपरेशन शुरू हुआ जो अब खत्म हुआ.


शोपियां दक्षिण कश्मीर के सबसे उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में से एक है

  • दक्षिण कश्मीर स्थित शोपियां सबसे उग्र प्रभावित इलाकों में से एक है.
  • जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में कल एक आतंकी हमला हुआ.
  • हमला श्रीनगर के मुरन चौक में हुआ.
  • एक आम नागरिक के मारे जाने की खबर है जबकि एक सीआरपीएफ जवान सहित
  • तीन लोग घायल बताये जा  रहे हैं.
  • आतंकवादियों ने जवानों पर एक ग्रेनेड फेंका जिसके बाद एक धमाका हुआ.
  • मुरन चौक पर तैनात जवानों पर ये हमला किया गया.
  • जिसमें एक सीआरपीएफ जवान सहित तीन लोग घायल हो गए.
  • जबकि एक स्थानीय नागरिक मारा गया.
  • जम्मू कश्मीर से 31 किलोमीटर की दूरी पर मुरन चौक स्थित है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें