भोपाल एनकाउंटर में मारे गए आठों आतंकियों में से एक मुजीब शेख 2008 अहमदाबाद ब्लास्ट का मुख्य आरोपी था.मौत की सुचना मिलते ही गुजरात A.T.S. टीम भोपाल रवाना हो गई है.

  • साल 2008 में अहमदाबाद में एक साथ 21 धमाके हुए थे जिसमे 56 लोगों की मौत हो गई थी.
  • जांच में मुजीब शेख का नाम सामने आया था.
  • रिपोर्ट के मुताबिक़ धमाके होने के कुछ दिन पूर्व मुजीब ने अलग अलग जगह ब्लोअस्त करने का सामान इकठ्ठा किया था.
  • नटबोल्ट, साईकल, गैस सिलेन्डर आदि खरीदे थे जिसका इस्तेमाल बम रखने में किया गया था.

हालोल के पावागढ़ इलाके में सिमी आतंकियों के साथ की थी ट्रेनिंग

  • अन्य सत्तर सिमी के आतंकियों के साथ हुई थी ट्रेनिंग.
  • बम बनाने और धमाका करने की मिली थी ट्रेनिंग जिसके बाद अहमदाबाद में धमाके किये गए थे.
  • सारे आतंकी  धमाके करने के बाद भागने में सफल हुए थे.

मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में ली थी  छुपने के लिए शरण

  • मुजीब के खिलाफ अहमदाबाद ब्लास्ट के साथ-साथ फायर आर्म्स, लूट जैसे दूसरे मामले भी दर्ज हैं.
  • मुजीब को अंतिम संस्कार के लिए भोपाल लाया जाएगा.
  • पाल सेन्ट्रल जेल से फरार होने के बाद मारे गए आंतकिओं में अहमदाबाद ब्लास्ट का आरोपी मुजीब शेख भी मारा गया.
  • वह 2008 में अहमदाबाद में हुए ब्लास्ट का आरोपी था.
  • मुजीब की मौत के बाद गुजरात एटीएस की टीम भोपाल के लिये रवाना हो गई है.

 

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें