पत्रकार राजदेव रंजन के मर्डर केस में पुलिस ने एक स्थानीय इंजीनियर को हिरासत में लिया है। राधेश्याम नाम के इस इंजीनियर ने मौका-ए-वारदात वाले दिन की सीसीटीवी फुटेज डिलीट की थी जिसके बाद पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि राधेश्याम को सरिये की दुकान चलाने वाले एक शख्स ने बुलाया था जो कि घटनास्थल के सामने है।पुलिस राधेश्याम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और इस घटना से जुड़ी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस इस मामले में हर वो एंगल तलाश रही है जिससे राजदेव रंजन की हत्या से तार जुड़े हो सकते सकते हैं। प्रेम प्रसंग को ध्यान मे रखते हुये भी इस मामले की जांच हो रही है।

इस खबर के जुड़ी अन्य ख़बरें : बिहार में जंगलराज की कहानी बयां करती ‘पत्रकार राजदेव रंजन’ की हत्या

पुलिस ने हत्या के इस मामले में उपेंद्र सिंह और शहजाद नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और कहा जा रहा है कि मृतक और आरोपी एक ही लड़की से प्रेम करते थे।

बीजेपी ने पत्रकार की हत्या मामले में राष्ट्रीय जनता दल के जेल में बंद बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन का हाथ होने की शंका जाहिर की है और मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें