भाजपा के नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी के द्वारा राहुल गांधी पर ब्रिटिश नागरिक होने के आरोप लगाने के चलते लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने इस विवाद के सम्‍बन्‍ध में राहुल गाधी को नोटिस भेजा है। भाजपा सांसद अर्जुन मेघवाल ने सोमवार को बताया कि कमेटी ने नोटिस जारी करके राहुल गांधी से पूछा है कि क्या उन्होंने स्वयं को ब्रिटिश नागरिक घोषित किया है। राहुल गांधी संभवतः आज इस नोटिस का जवाब दे सकते हैं। एथिक्‍स कमेटी लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता  में काम कर रही है।rahul gandhi and subramanian swamy

  • भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पिछले साल नवंबर में पीएम को चिट्टी लिखकर कहा था कि राहुल गाधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता खत्‍म की जाये।
  • सुब्रमण्‍यम स्‍वामी राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल की एक कम्‍पनी है, जिसका नाम प्‍लैकॉप्‍स है,जो ब्रिटेन है।
  • राहुल गाधी के ऊपर आरोप है कि इस कम्‍पनी के सालाना रिकार्ड में उनकी नागरिकता ब्रिटेन की बताई गई है।
  • स्‍वामी ने कहा था कि राहुल गांधी सबूत पेश करे कि वह ब्रिटिश के नागरिक नहीं है।
  • आरोप लगाते हुए स्‍वामी ने यह भी बताया था कि राहुल गांधी ने ब्रिटिश नागरिक के रूप में पांच साल तक कंपनी का रिटर्न फाइल किया था।
  • इस पूरे मुद्दे पर काग्रेस पार्टी के द्वारा सफाई देते हुए कहा गया कि यह टाईपिंग की गलती थी।
  • कागेस पार्टी के द्वारा सफाई देने पर स्‍वामी ने कहा कि ब्रिटिश दस्‍तावेजों में पांच बार टाईपिग की गलती नहीं हो सकती।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें