सऊदी अरब समेत चार देशों ने आज क़तर से अपने सभी तरह के कूटनीतिक और राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं. जिसके बाद अब इस दिशा में इतिहाद एयरवेज की ओर से बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि इस एयरवेज ने ऐलान किया है कि जल्द ही वे क़तर जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर देंगे.
6 जून से दोहा के लिए सभी उड़ाने होंगी रद्द :
- एक ओर चार खाड़ी देशों द्वारा क़तर से सभी तरह के राजनितिक संबंध तोड़ लिए गए हैं.
- वही UAE की दूसरी बड़ी एयरलाइन कंपनी इतिहाद ने सरकार के ऐलान का पालन शुरू कर दिया है.
- खबर है कि क़तर के दोहा के लिए उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है.
- यही नहीं इस कंपनी ने आगे से कभी भी इस देश में अपने हवाई जहाज़ ना भेजने की बात भी कही है.
- जानकारी के अनुसार केवल आज के लिए इस सेवा को जारी रखा गया है,
- जिसके बाद आगामी 6 जून यानी मंगलवार से दोहा जाने वाली सभी उड़ाने रद्द कर दी जायेंगी.
- आपको बता दें कि इन चार देशों में UAE, सऊदी अरब, मिस्र और बहरीन शामिल हैं.
- साथ ही इन देशों ने आरोप लगाया है कि क़तर अपने यहाँ आतंक को पनाह दे रहा है.
- जिससे आने वाले समय में इन देशों को भी कतरा हो सकता है जिसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
- आपको बता दें कि इन देशों ने ना केवल सभी राजनितिक रिश्ते ख़त्म किये हैं,
- बल्कि सभी तरह के हवाई और जलमार्गों को भी क़तर के लिए बाद कर दिया गया है.
- जिसके बाद अब से इन चार देशों द्वारा क़तर से जुड़ी हर चीज का बहिष्कार किया जाना संभव है.
- बता दें की आतंकवाद एक लाईलाज बीमारी के रूप में पैर पसार रहा है.
- इसे रोकने का केवल एक ही रास्ता है वह है शरीर के जिस भाग में यह बीमारी हो रही है,
- उसे शरीर से अलग कर देना ऐसा ही कुछ इन चार देशों ने कर दिया है.
यह भी पढ़ें : UAE समेत 4 देशों ने आतंक का समर्थन करने पर क़तर से तोड़े संबंध!