भारत सरकार ने देश के हर बैंक को आदेश जारी किया गया है. बैंकों को निर्देशित किया गया है कि इस महीने की 31 तारीख तक बैंक के सभी उपभोक्ताओं को मोबाईल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए.
आईटी सचिव अरूणा सुंदरराजन की प्रेस वार्ता
- एक प्रेस वार्ता में इलेक्ट्रोनिक्स और आईटी सचिव अरूणा सुंदरराजन ने संवाददाताओं से कहा
- वर्तमान समय में जिन ग्राहकों के पास मोबाइल है उन्हें इस प्रक्रिया में शामिल किया जाए.
- समूचे भारत में लोगों को इस प्रणाली से जोड़ने के लिए एक अभियान की शुरुआत की जा रही है.
- भारत को कैशलेस इकॉनमी की तरफ ले जाने में एक सकारत्मक कदम है.
- इस समय सीमा में हर बैंककर्र्ता को इस प्रणाली में शामिल किया जाएगा.
मोबाइल बैंकिंग को दी जाए प्राथमिकता
- आईटी सचिव अरूणा सुंदरराजन ने कहा पहले लोगों में इसके प्रति जागरूकता नहीं थी.
- अब लोगों को इस प्रणाली के प्रति सजग बनाया जाएगा.
- प्रधानमंत्री द्वारा लांच भीम एप को भी रिकॉर्डतोड़ यूजर मिल रहे हैं..
- जो लोग भीम एप से जुड़े है वो स्वतह मोबाइल बैंकिंग से जुड़ जायेंगें.
- लोगों को अब इस कवायद में साथ देना होगा ताकि भर्ष्टाचार को जड़सहित हटाया जा सके.
- 31 मार्च के बाद ही पता चलेगा सरकार द्वारा जारी किये गए इस आदेश का कितना पालन हुआ है.