Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

पाक के लिए जासूसी करने वाली पूर्व राजनयिक के खिलाफ आज फैसला

Ex-diplomat Madhuri Gupta convicted of spying for ISI

दिल्ली की आदालत ने पूर्व राजनायिक माधुरी गुप्ता को पकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) को संवेदनशील जानकारी देने से जुड़े मामले में दोषी करार दिया हैं. अदालत शनिवार यानी आज माधुरी गुप्ता के खिलाफ फैसला सुना सकती हैं.

माधुरी गुप्ता देती थीं ISI को संवेदनशील जानकारी:

दिल्ली की पटिलाया हाउस कोर्ट ने पूर्व डिप्लोमैट माधुरी गुप्ता को पाकिस्तान में नियुक्ति के दौरान ISI को भारत की खुफिया जानकारियां देने का दोषी करार दिया है.

माधुरी की गिरफ्तारी के 10 साल बाद यह फैसला आया है, जिसमें माधुरी को अधिकतम 3 साल की सजा हो सकती है.

हालांकि माधुरी की सजा की अवधि पर अभी बहस होनी है. वह पहले ही 21 महीने की सजा काट चुकी हैं.

आज दोनों पक्षों के वकील सजा कितनी होनी चाहिए इस पर बहस करेंगे. एडिशनल सेशन जज सिद्धार्थ शर्मा की बेंच ने माधुरी गुप्ता को जासूसी और गलत ढंग से सूचना पहुचाने के आरोपों के लिए आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा 3 और 5 के तहत दोषी ठहराया है.

2010 में हुई थी गिरफ्तार:

बता दे कि माधुरी गुप्ता इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास में द्वितीय सचिव (प्रेस और सूचना) के पद पर नियुक्त थीं.

उन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को भारत की गुप्त जानकारियां देने के आरोप में 22 अप्रैल 2010 को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था.

इसके तत्काल बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था.

माधुरी गुप्ता पर पाकिस्तानी अधिकारियों को गुप्त सूचना मुहैया कराने और आईएसआई के दो अधिकारियों मुबशर राजा राणा और जमशेद के संपर्क में रहने का आरोप था.

जनवरी 2012 में दिल्ली की अदालत ने उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया था.

ISI के दो अधिकारियों के संपर्क में थी माधुरी:

महिला राजनयिक पर विश्वास को ठेस पहुंचाने, आपराधिक साजिश और इस अधिनियम के कई प्रावधानों के तहत आरोप तय किए गए हैं.

माधुरी पर मुकदमा 22 मार्च, 2012 से शुरू हुआ था.

उन पर आरोप लगा था कि माधुरी ने कई गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान के अधिकारियों को दीं और वह आईएसआई के दो अधिकारियों, मुबशार रजा राणा और जमशेद के संपर्क में थीं.

जम्मू-कश्मीर: पीएम मोदी आज करेंगे जोजिला सुरंग का शिलान्यास

Related posts

चीन ‘सीमा’ को गलत तरीके से पेश कर रहा- विदेश सचिव!

Deepti Chaurasia
7 years ago

ड्रग्स की लत ने ली एक और जान, युवक ने होटल की खिड़की से कूद की आत्महत्या!

Vasundhra
7 years ago

वीडियो: देखें क्या हुआ जब आई-फोन को गाड़ी के बीच फँसाया गया और फिर…

Shashank
7 years ago
Exit mobile version