अभी हाल ही में पी राम  मोहन राव  के घर और ऑफिस में इनकम टैक्स का छापा पड़ा था.सुबह एक बजे छाती में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया.

चेन्नई के रामचंद्र अस्पताल में भर्ती

  • आज सुबह तकरीबन एक बजे छाती में दर्द की शिकायत के बाद.
  • उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया.जहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें भारती कर लिया.
  • अभी उन्हें निगरानी में रखा जा रहा है.कुछ दिनों बाद ही डिस्चार्ज मिलेगा.
  • अभी हाल ही में सचिव पद से हटाया गया है.
  • गिरिजा विद्यानाथन ने उनकी जगह ली  है.

अन्ना नगर वाले घर सहित रिश्तेदारों के घर पड़ा था छापा

  • इक्कीस दिसम्बर को पड़ी इनकों टैक्स छापेमारी में तीस लाख के नए नोट.
  • पांच किलो सोना बरामद हुआ था जो राव की अघोषित प्रॉपर्टी मानी जा रही है.
  • ये छापेमारी कुल पंद्रह जगह हुई थी जिसमे राव का घर उनके बेटे का घर.
  • और अन्य रिश्तेदारों के घर छापेमारी पड़ी थी.
  • चेन्नई चित्तूर और आंध्र प्रदेश में छापेमारी पड़ी थी.
  • डॉक्टर्स के मुताबिक़ अब रमा मोहन की स्थिति बेहतर है.
  • कुछ दिन अस्पताल में रखने के बाद उन्हें जल्द छुट्टी मिल जाएगी.

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें