तमिलनाडु में अम्मा यानी जय ललिता की मौत पर बड़ा खुलासा हुआ है. विधानसभा के पूर्व स्पीकर पी एच पांडियन ने कहा है कि जय ललिता की मौत बीमारी से नहीं बल्कि उन्हें मारा गया था. जय ललिता को उनके पोएस गार्डन वाले घर पर धक्का दिया गया था जिसके बाद उन्हें 22 सितम्बर  को भारती करवाया गया था.

पूर्व स्पीकर पी एच पांडियन का दावा

  • पी एच पांडियन जिन्होंने पन्नीरसेल्वम का खेमा सबसे पहले थमा था.
  • उनके द्वारा किये गए ये खुलासे बेहद हैरान कर रहे हैं.
  • उन्होनें कहा कि उनके गिरने के बाद एक पुलिसकर्मी ने एम्बुलेंस को बुलवाया था.
  • फिर उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया था.
  • पांडियन ने कहा अम्मा की डिस्चार्ज रिपोर्ट में गिरने की बात का विवरण है.
  • जय ललिता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद अस्पताल से 27 सीसीटीवी कैमरे हटा दिये गए थे.
  • अस्पताल से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज उजागर करने की मांग की गयी है.

अम्मा की मौत चार या पांच दिसम्बर को?

  • आगे तथ्यों को उजागर करते हुए पांडियन बोले
  • जयललिता के इलाज के लिए सिंगापुर से फिजियोथेरेपिस्ट बुलाया गया जबकि
  • भारत में ही कई विशेषज्ञ उस वक़्त थे उनसे इलाज क्यों नहीं करवाया गया?
  • पांडियन ने बताया अम्मा की मौत चार दिसम्बर को ही हो गयी थी.
  • शाम 4.30 बजे अम्मा का निधन हुआ था.
  • इस बात को अगले दिन क्यों बताया गया.
  • 12 और विधायक जय ललिता की मौत की जांच का समर्थन कर रहे हैं.
  • पन्नीरसेल्वम द्वारा भी जय ललिता की मौत की जांच पर राष्ट्रपति से मांग की जा चुकी है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें