प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान देश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, जहाँ पीएम मोदी शनिवार को जापान में मौजूद भारतीयों के बीच पहुंचे और उनका संबोधन भी किया।

जापान में भारतीयों के बीच पहुंचे पीएम:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी जापान यात्रा के दौरान वहां मौजूद भारतीयों को संबोधित किया।
  • अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि, कोबे में आये और आपको मिलें बिना चले जाएँ? ये नहीं हो सकता है।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि, गुजरात में भूकंप के दौरान जापान ने बहुत मदद की थी।

FDI पर बोले प्रधानमंत्री मोदी:

  • जापान दौरे पर पीएम मोदी ने शनिवार को भारतीय कम्युनिटी को संबोधित किया।
  • इस दौरान पीएम मोदी ने FDI पर अपनी टिप्पणी दी।
  • उन्होंने कहा कि, FDI की परिभाषा मेरे लिए ‘First Development India’ है।
  • इसी में आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि, असल तो ‘Foreign Direct Investment’ है।

एक नए पैसे में गरीब का बैंक अकाउंट खुलवाया:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम में आगे कहा कि, हमने गरीबों से कहा कि, आपके पास एक नया पैसा भी होगा तो आपका अकाउंट खोलेंगे।
  • उन्होंने आगे कहा कि, अमीरों की गरीबी तो बहुत देखी है, लेकिन देश के गरीबों ने अमीरी दिखाई।
  • प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, आज में ये कह सकता हूँ कि, हिंदुस्तान का कोई भी आदमी पीछे नहीं रहने वाला है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें