बुधवार, 1 फरवरी को देश की संसद में आम बजट 2017-18 को पेश किया जा रहा है, जिसके तहत वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद के लोकसभा भवन में पहुँच चुके हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली लोकसभा में बजट पेश कर रहे हैं।

आम बजट(टैक्स):

  • वित्तीय घाटा – 3.2 फीसदी
  • टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा जल्द
  • जल्दी ही टैक्स को लेकर होगी घोषणा
  • 52 लाख लोगों ने 5 से 10 लाख की आय दिखाई
  • 99 लाख ने 2.5 से कम की आय दिखाई
  • 20 लाख व्यापारी 5 लाख की आमदनी दिखाते हैं
  • नोटबंदी के बाद टैक्स चोरी करने वालों की पोल खुली
  • 24 लाख लोगो ने 10 लाख आमदनी दिखाई
  • 76 लाख लोग 5 लाख आमदनी दिखाते हैं
  • 1.09 करोड़ खातों में 2 से 80 लाख तक जमा,
  • वित्त मंत्री का शेर- नोटबंदी के बाद कालेधन को भी बदलना पड़ा अपना रंग
  • मिडिल क्लास को राहत मिलेगी
  • टैक्स में मिडिल क्लास को मिल सकती है राहत,
  • कालेधन को अर्थव्यवस्था से हटाना है
  • टैक्स प्रस्तावों से मिडिल क्लास को राहत
  • सस्ते घरों की स्कीम जारी रहेगी
  • सस्ते घरों की योजना में बड़े घर होंगे शामिल
  • घरों के लिए कैपिटल टैक्स सीमा घटकर 3 से 2 साल हुई
  • छोटी कंपनियों को टैक्स में छूट
  • छोटी कंपनियों को कॉर्पोरेट टैक्स में राहत
  • कंपनियों को 25 फीसदी टैक्स , पहले 30 फीसदी टैक्स का था प्रावधान
  • धार्मिक डोनेशन पर टैक्स छूट घटी,
  • 3 लाख से अधिक के कैश ट्रांजेक्शन पर रोक
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें