आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ एक युवती के बदसलूकी करने और उसको धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।सोमनाथ भारती, जो कि कानून मंत्री रह चुके हैं दिल्ली सरकार में, उनकी पत्नी के घरेलु हिंसा का मामला दर्ज कराया था।

‘आप’ विधायकों की बदसलूकी को लेकर ये पहला मामला नहीं है जब उनपर केस दर्ज किया गया है। इसके पहले भी आम आदमी पार्टी के संगम विहार के विधायक दिनेश मोहनिया पर भी केस दर्ज हुआ था और उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है।

अमानतुल्लाह खान पिछले दिनों आईएसआईएस के समर्थन में गिरफ्तार हुए मौलाना कासमी की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। इस मामले में उनपर केस भी दर्ज हुआ और उनकी गिरफ़्तारी भी हुई थी। अमानातुल्लाह ने कहा था कि पुलिस ने मौलाना कासमी को गलत ढंग से गिरफ्तार किया है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार कुमार विश्वास पर भी बलात्कार का मामला सामने आ चूका है। इसके अलावा देवली से विधायक प्रकाश जरवाल पर एक महिला से बदसलूकी और मारपीट का मामला दर्ज हुआ था जिसमें इनको गिरफ्तार भी किया गया था। महिला ने विधायक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया था।

इसके पूर्व भी, प्रकाश जरवाल की जल बोर्ड के जूनियर इंजिनियर के साथ बदसलूकी करने और मारपीट के मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है।

वहीं अरविन्द केजरीवाल से लेकर आरोपी विधायकों तक ने हर बार इसे बीजेपी की साजिश बताया और कहा कि पार्टी को बदनाम करने के लिए बीजेपी नए-नए हथकंडे अपना रही है।

बता दें कि मंगलवार को सोनी नामक एक आप कार्यकर्ता ने खुदखुशी कर ली और इसका आरोप भी पूर्व में वो कई बार आप के कार्यकर्ता पर लगाती रही लेकिन पार्टी की तरफ से कोई कार्यवाही नही हुई और सोनी ने क्षुब्ध होकर अपनी जान दे दी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें