देश के ओडिशा राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड एसयूएम अस्पताल के आईसीयू वार्ड में अचानक आग लग जाने से करीब दो दर्जन लोगों की मौत हो गयी है।

सीएम नवीन पटनायक ने दिए जांच के आदेश:

  • ओडिशा के भुवनेश्वर में इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड एसयूएम के आईसीयू में अचानक आग से 23 लोगों की मौत हो गयी है।
  • प्रारंभिक जांच के बाद पता चला है कि, कई मरीजों की दम घुटने की वजह से मौत हुई है।
  • ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

पीएम ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से ली पूरी जानकारी:

  • भुवनेश्वर के आईएमएस के आईसीयू वार्ड में आग लग जाने से 23 लोगों की मौत हो गयी है।
  • घटना की पूरी जानकारी पीएम मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से फोन पर ली।
  • इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी घायलों को तत्काल प्रभाव से दिल्ली स्थित एम्स लाने के आदेश दिए हैं।
  • घटना की जानकारी मिलते ही पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपना दुःख व्यक्त किया।

ओडिशा सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए:

  • ओडिशा राज्य की स्वास्थ्य सचिव आरती आहूजा ने घटना की विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
  • इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गए हैं।
  • AMRI का नंबर: 0674-6666600,
  • कैपिटल हॉस्पिटल का नंबर- 9439991226

शार्ट सर्किट से आग लगने के कयास:

  • प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग सबसे पहले अस्पताल की पहली मंजिल पर लगी।
  • वहीँ आग लगने कारणों के पीछे शार्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें