भारत की राजधानी दिल्ली में देश का पहला हेली पोर्ट बना है. इस पोर्ट पर एकसाथ दस हेलिकोप्टर उतरने की सुविधा है. इस तरह से दिल्ली में मौजूद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ साथ ये दूसरा हेली पोर्ट आधिकारिक रूप से चलित होगा.
रोहिणी हेलेना बंदरगाह तक उड़ान
- राजधानी दिल्ली में बना ये हेली पोर्ट आकर्षण का केंद्र रहेगा.
- यह हेली पोर्ट 25 एकड़ के दायरे में बना हुआ है.
- दस हेलीकाप्टर एक साथ यहाँ उतर सकते हैं.
- रोहिणी हेलेना बंदरगाह तक इन उड़ानों की आवाजाही होगी.
- इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आलावा सफदरजंग हवाई अड्डा बना हुआ है.
- आवाजाही सामान्य और सुचारू रूप से होने के बाद इसे मुख्य केंद्र बना दिया जाएगा.
- यह पोर्ट पिछले साल ही बनकर तैयार हो गया था
- लेकिन रात में चालित ना होने की वजह से इसका उद्घाटन नहीं हुआ था.
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा तक यहाँ से उड़ाने भरी जायेंगीं.
- तकनीकी रूप से यह हेलीपोर्ट काफी विकसित होगा.