भारत की पहली सोलर पैनल ट्रेन को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन पूरी तरह एनवायरमेंट फ्रेंडली है।

भारत की पहली सोलर ट्रेन शुरू-

  • देश की पहली सोलर ट्रेन को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हरी झंडी दिखाई है।
  • सोलर पैनल वाली डीएमयू (डीजल मल्टीपल यूनिट) वाली यह ट्रेन पूरी तरह एनवायरमेंट फ्रेंडली है।
  • इस ट्रेन के एक कोच में 89 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
  • यह ट्रेन दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन से हरियाणा के फरुखनगर तक चलेगी।
  • इस ट्रेन में दो मोटर और आठ पैसेंजर कोच है।
  • ट्रेन की कुल लागत 13.54 करोड़ रुपये है।
  • बता दें कि प्रत्येक पैसेंजर कोच को बनाने में एक करोड़ की लागत आई है।
  • जबकि मोटर कोच को बनाने में 2.5 करोड़ खर्च हुए है।
  • इसके साथ ही हर साल सोलर पैनल पर 9 लाख खर्च होगा।
  • ट्रेन के हर कोच में 300 वॉट के 16 सोलर पैनल लगाये गये है।
  • सोलर पैनल से पैदा हुई बिजली बैट्ररी में स्टोर होगी।
  • बची हुई बैट्ररी का इस्तेमाल रात में किया जाएगा।
  • चेन्नई के इंटेगरल कोच फैक्टरी में ट्रेन बनाई गई है।
  • सोलर ट्रेन से हर कोच सालाना दो लाख रुपये के डीजल की बचत होगी।
  • इसके अलावा हर साल करीब 9 टन कार्बन डाइऑक्साइड कम पैदा होगी।
  • कुल मिलाकर इस ट्रेन से हर साल 672 करोड़ रुपये की बचत होगी।

यह भी पढ़ें: वीडियो: रेल की बदलती तस्वीर- देखिये ‘सोलर ट्रेन’ की रफ़्तार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें