भारत सरकार द्वारा जल्द ही दुरंतो, राजधानी और शताब्दी ट्रेनों का किराया बढ़ाने की तैयारी कर ली गयी है। सरकार द्वारा बढ़े किराए की यह नई व्यवस्था 9 सितंबर 2016 से लागू की जाएगी।

एयरलाइंस की तर्ज पर बढ़ेगा किराया :

  • भारतीय रेल मंत्रालय ने दुरंतो, राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू करने का फैसला किया है।
  • इसके अंतर्गत इन ट्रेनों में उपलब्ध सीटों में से 10 फीसदी सीटों की बुकिंग मूल किराए पर होगी।
  • 10 फीसदी सीट बुक होने के बाद किराए में 10 फीसदी का इजाफा हो जाएगा।
  • माना जा रहा है कि रेलवे ने यह कदम विभाग में हुए घाटे से उबरने के लिए उठाया है।
  • हालांकि सरकार द्वारा इन सभी ट्रेनों के प्रथम श्रेणी और एग्जीक्यूटिव क्लास के टिकट में बढ़ोतरी नहीं की गयी है।
  • शताब्दी, दुरंतो और राजधानी के किराए में लगभग 40 से 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोत्तरी सरकार ने की है।
  • इसकी ख़ास बात है कि रेलवे ने इन सभी ट्रेनों के किरायों को लगभग 150 फीसदी बढ़ा दिया है।
  • हालांकि इन सभी स्लैब्स में रियायत यानी कनेक्शन पहले की तरह ही रहेंगे।
  • सरकार द्वारा किराए में की गयी बढ़ोतरी 9 सितंबर से लागू हो जाएगी।
  • परन्तु सरकार की तरफ से पहले टिकट बुक करा चुके लोगों के लिए राहत की खबर है।
  • भारतीय रेलवे ने कहा है कि 9 सितंबर तक बुक करवाए गए सभी टिकटों पर ये बढ़ोतरी लागू नहीं की जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें