बिहार  की आरजेडी पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की अब मुश्किलें बढ़ गयी हैं. बता दें कि सुप्रसिद्ध चारा घोटाला मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान आदेश दिया है कि लालू प्रसाद पर मामला चलाया जाएगा. आपको बता दें कि लालू के खिलाफ मामला चलाने की मांग सीबीआई द्वारा कोर्ट से की गयी थी. जिसके बाद अब उनपर इस ममाले के तहत कार्यवाई की जायेगी.

क्या है पूरा मामला :

  • वर्ष 1990 से 97 के बीच जब लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री थे तब एक बड़ा घोटाला सामने आया था.
  • जिसके तहत पशुपालन विभाग से करीब 1000 करोड़ रूपये के घोटाले का मामला था.
  • बता दें कि इस घोटाले के सामने आने के साथ ही सभी उंगलियाँ लालू प्रसाद पर उठने लगी थी.
  • जिसके बाद से ही इस मामले को चारा घोटाले का नाम देकर इसपर मामला चलाया जा रहा था.
  • आपको बता दें कि इस मामले में सीबीआई द्वारा कोर्ट में लालू के खिलाफ मामला चलाने की अर्जी दायर की गयी थी.
  • सावत ही कोर्ट में बताया गया था कि लालू प्रसाद द्वारा सबूतों से छेड़छाड़ की गयी है.
  • जिसके बाद आज इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट द्वारा एक निर्णय दिया गया है.
  • इस निर्णय के अनुसार कहा गया है कि लालू यादव के खिलाफ अब ट्रायल किया जाएगा.
  • गौरतलब है कि चारा घोटाले में हर केस का अलग-अलग ट्रायल होगा.
  • साथ ही यह आदेश भी दिया गया है कि इस ट्रायल को केवल नौ माह की अवधि में ख़त्म करना होगा.
  • जिसके बाद कोर्ट के इस फैसले से लालू प्रसाद की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं.
  • साथ ही अब उनके खिलाफ मामला चलाये जाने पर फिलहाल उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.
  • आपको बता दें कि बिहार का चारा घोटाला कोई आम घोटाला नही है बल्कि एक बहुत बड़ा मामला है.
  • इस मामले में लालू समेत कई और लोगों पर इस यह मामला चल रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें