होटलों और रेस्टोरेंट्स में अब सेवा कर लगाना गैर-कानूनी होगा। खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि अगर कोई सर्विस टैक्स के नाम पर वसूली कर रहा है तो यह गलत है।

जरूरी नहीं सर्विस चार्च वसूलाना

  • खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि सर्विस टैक्स जैसा कुछ नहीं है।
  • उन्होंने कहा कि यह गलत तरीके से वसूला जा रहा है।
  • इस मुद्दे पर केंद्र सरकार राज्य सरकार से परामर्श जारी कर सर्विस चार्ज समाप्त करने को कहेगी।
  • रामविलास पासवान ने बताया कि इस मुद्दे पर परामर्श तैयार किया है जिसे प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जा रहा है।
  • मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से अनुमति मिलने के बाद सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसे जारी किया जाएगा।
  • रामविलास पासवान ने कहा कि किसी भी ग्राहक को सर्विस टैक्स देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।
  • उन्होंने कहा कि सर्विस चार्ज बिल में ही वसूलने के लिए ग्राहक अपनी सहमति दे सकता है।
  • रामविलास पासवान ने यह भी कहा कि अगर ग्राहक चाहे तो होटल कर्मी को टिप दे सकता है।
  • इसके अलावा उन्होंने बताया कि सेवा कर के बारे में मेनू कार्ड में ही जानकारी दिया जाना चाहिए।
  • बता दें कि उपभोक्ता मामले का विभाग पहले ही कह चुका है कि सर्विस टैक्स वसूलाना ज़रूरी नहीं है।

यह भी पढ़ें: हिंदी का प्रश्न-पत्र छापना ही भूल गया विश्वविद्यालय, कैंसिल हुई परीक्षा!

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: महिला ऑटो रिक्शा चालकों का पहला बैच सड़कों पर उतरा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें