जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आज 14वीं GST की बैठक का दूसरा दिन है. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चाएँ की गयी हैं साथ ही की जा रही हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि इस बैठक में यह तय किया गया है कि खाद्य अनाज से लेकर दालों को इस बिल की श्रेणी से दूर रखा जाए. जिसके बाद आगामी एक जुलाई से GST लागू होने के साथ ही इन खाद्य पदार्थों के दाल गिर जायेंगे.

दूध और दही को इस सूची के रखा गया है बाहर :

  • श्रीनगर में दो दिवसीय GST की बैठक जारी है जिसकी अध्यक्षता वित्तमंत्री अरुण जेटली कर रहे हैं.
  • बता दें कि इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा रहे हैं जिसके लिए वित्त से जुड़े अक्यी दिग्गज इसमें शामिल हैं.
  • बता दें कि इस बैठक में यह तय किया गया है कि खाद्य अनाज व दालें इस श्रेणी से दूर रखी जायेंगी.
  • जिसके बाद आगामी एक जुलाई से GST लागू होंने के साथ ही इन सभी पदार्थों की कीमत गिर जायेगी.
  • यही नही इस श्रेणी से रोज़मर्रा की ज़रुरत की कई वस्तुओं को दूर रखा गया है जिसमे दूध और दही भी शामिल हैं.
  • वहीँ दूसरी ओर मिठाइयों को इस बिल के अंतर्गत शामिल किया गया है साथ ही इसपर 5 प्रतिशत टैक्स लगाया जाएगा.
  • खाद्य पदार्थ जैसे गेंहू और चावल को भी इस श्रेणी से दूर रखा गया है परंतु कुछ राज्यों में अभी भी इसपर VAT लगाया जाता है.
  • इसके अलावा शैम्पू, तेल और नहाने के साबुन को इस श्रेणी में शामिल किया गया है.
  • जिसके तहत इस पर करीब 18 प्रतिशत का टैक्स लगाया जाएगा जो पहले 22-24 प्रतिशत लगाया जाता था.
  • इस बिल में चीनी, चायपत्ती, कॉफ़ी और खाने वाले तेल पर भी टैक्स लगाया जाएगा को पांच प्रतिशत होगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें