Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

मजबूत हुई भारत की विदेश नीति, सऊदी ने प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान “द किंग अब्दुल्लाजीज साश” से नवाजा।

Narendra Modi conferred Saudi Arabia's highest civilian honour

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों (बेल्जियम, अमेरिका और सउदी अरब) का पांच दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद रविवार रात स्वदेश लौट आए। वाशिंगटन से प्रधानमंत्री रियाद पहुंचे और रविवार को उन्होंने सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सौद के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान दोनों ने आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग मजबूत करने पर सहमति जताई।

सऊदी ने भारतीय प्रधानमंत्री को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा

इससे पहले सऊदी अरब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान “द किंग अब्दुल्लाजीज साश” से सम्मानित किया। यह पुरस्कार आधुनिक सऊदी राज्य के संस्थापक अब्दुल्लाजीज अल सौद के नाम पर दिया जाता है। शाह सलमान बिन अब्दुल्लाजीज ने शाही कोर्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस सम्मान से विभूषित किया जहां दोनों ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

विदेश मंत्रालय ने कहा शानदार संकेत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह एक शानदार संकेत है। सऊदी का यह कदम भारत और यएई के सम्बन्धों में प्रगाढता लाएगा।

विश्व के सबसे ताकतवर राजनेताओं के लिए सम्मान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहले सऊदी अरब के इस सबसे बड़े सम्मान से अमेरिकी राष्ट्रपति- बराक ओबामा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री- डेविड कैमरुन, रूस के राष्ट्रपति- व्लादिमीर पुतिन, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति- जोको विदोदो को भी इस सम्मान से नवाजा जा चुका है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के एकमात्र राजनेता हैं जिन्हें सऊदी ने इस सम्मान से नवाजा है।

पांच दिवसीय यात्रा से स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री

प्रधानंत्री मोदी तीन देशों की अपनी पांच दिवसीय यात्रा के तीसरे और अंतिम पड़ाव में सऊदी अरब पहुंचे थे। वह इसके पहले बेल्जियम और अमेरिका की यात्रा पर थे। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में उन्होंने 13वें भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में भाग लिया था। इसके बाद उन्होंने वाशिंगटन में आयोजित परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में शिरकत की थी।

Related posts

बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, तेजस्वी बने विपक्ष के नेता!

Namita
7 years ago

पाकिस्तान में कैद भारतीय बीमार कैदियों को मिल सकेगा स्वदेशी इलाज

Shivani Awasthi
6 years ago

पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी कर रहीं हैं, जंतर-मंतर से संसद भवन तक ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली का नेतृत्व!

Rupesh Rawat
8 years ago
Exit mobile version