आजकल लोगो पर सेल्फी लेने का क्रेज सिर चढ़ कर बोल रहा है लेकिन कई बार अपने इस सेल्फी लेने के जुनून के चलते कई बार लोग कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे उनकी जान पर बन आती है. ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से सामने आया है. जिसमे लोगों के सेल्फी के क्रेज की वजह से वन अधिकारी संजोय दत्ता की जान जाते जाते बच गयी.

सेल्फी लेना पड़ गया महंगा

जी हाँ जिस वक़्त लोग वहां सेल्फी ले रहे थे तब वन अधिकारी संजोय दुत्ता के गर्दन पर अजगर लिपटा हुआ था लेकिन देखते देखते ही अजगर ने संजोय की गर्दन को जकड़ना शुरू कर दिया. हालांकि वक़्त रहते संजोय ने अपने आप को अजगर की चपेट से बचा लिया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब वन अधिकारी ने गांव वालों के कहने पर अजगर को अपने कंधे पर रख लिया, इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने उनके साथ सेल्फी लेना शुरू कर दिया.

इसी बीच वन अधिकारी की सावधानी हट गई, जिससे अजगर की गर्दन फिसल गई और फिर देखते ही देखते अजगर ने उनकी गर्दन को जकड़ना शुरू कर दिया.

इससे उनका दम घुटने लगा. हालांकि वक्त रहते संजोय दत्ता ने अजगर को अपनी गर्दन से हटा दिया.

अजगर ने जकड़ ली अधिकारी की गर्दन:

दरअसल, जलपाईगुड़ी के एक गांव में इस अजगर ने एक बकरी को निगल लिया था। लोगों ने इस घटना की सूचना वन अधिकारियों को दी थी, जिसके बाद अजगर को पकड़ने के लिए वन अधिकारी संजोय दत्ता गांव पहुंचे थे.

अधिकारी के अजगर को पकड़ने के बाद गांव वाले काफी खुश हो गये और अधिकारी और अजगर के साथ सेल्फी क्लिक करवाने लगे.

ये कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब लोग सांप के साथ सेल्फी खिंचवाने के चक्कर में अपनी जान गवां चुके हैं.

मोदी सरकार सर्वे के जरिये जानेगी सरकारी विज्ञापनों का लोगों पर असर

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें