आम आदमी पार्टी को छोड़कर सुच्चा सिंह छोटेपुर ने ‘आपणा पंजाब पार्टी’ का गठन कर लिया है। पिछले काफी समय से कयास लगाये जा रहें थें कि आम आदमी पार्टी से अलग होन के बाद सुच्चा सिंह नई पार्टी का गठन करेंगे। आखिरकार उन्होंने पार्टी गठन का ऐलान कर ही दिया।

  • इससे पहले आप से किनारा करने के बाद सुच्‍चा सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ साथ बढ़ाया था।
  • लेकिन सिद्धू की तरफ से कोई प्रतिक्रिया न मिलती देख उन्‍होंने नई पार्टी बनाने का एलान कर दिया।
  • गौरतलब है कि छोटेपुर ने औपचारिक तौर पर बीते दिन आप को अलविदा कह दिया था।
  • छोटेपुर गुट में इस बात पर सहमति थी कि नाम में पंजाब शब्द जरूर होना चाहिए।
  • प्रेस कांफ्रेंस में छोटेपुर ने पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी का भी एलान कर दिया, जो पहले ही गठित हो चुकी थी।

नवजोत सिद्धू का भाजपा छोड़ना तय, जानें क्या हैं कारण!

शक्ति प्रदर्शन करेंगे छोटेपुरः

  • आपणा पंजाब पार्टी ही असली आप पार्टी है, साबित करने के लिए छोटेपुर बड़ी रैली करने का ऐलान कर सकते हैं।
  • छोटेपुर को उम्मीद है कि आप के वे वालंटियर जो इस समय निराश होकर घर बैठ गए हैं, वे कुछ समय में हमारे साथ आ जाएंगे।
  • रैली की तारीख और स्थान का अभी ऐलान नहीं किया गया है ।
  • पहले सुच्चा सिंह पार्टी का संगठन खड़ा करना चाहते हैं।
  • इसके बाद वह चुनावी गतिविधियों को धार देंगे।

सिद्धू के साथ आने की संभावनाएं अब भी है बरकरारः

  • छोटेपुर गुट कहना है कि पूर्व सांसद नवजोत सिद्धू के आवाज-ए-पंजाब फ्रंट के नेता उनके संपर्क में हैं।
  • सिद्धू के उनके साथ आने की संभावनाएं बिल्कुल खत्म नहीं हुई हैं।
  • इसके अलावा आप के सस्पेंड सांसद डॉ. धरमवीर गांधी पूरी तरह छोटेपुर की सियासी पार्टी के साथ होंगे।
  • हालांकि, तकनीकी कारणों से वह पार्टी ज्वाइन नहीं कर सकते।

“द कपिल शर्मा शो” को नहीं छोड़ेगे ” नवजोत सिंह सिद्धू”।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें