रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल पास को आधार से जोड़ने पर सफाई पेश की है.उन्होंने इस तरह के किसी भी प्रस्ताव को पारित करने से साफ़ इनकार किया है.कल राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस मुद्दे पर सवाल जवाब किया गया.

रेलवेकर्मियों को ऑनलाइन टिकट

  • रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा साफ़ इनकार किया गया कि रेल पास को आधार से
  • जोड़ने की कोई नयी योजना नहीं आई है.
  • रेलवे कर्मी और पेंशनरस को  रेल टिकट में सुविधा देने के लिए.
  • ऑनलाइन टिकट प्रणाली लायी जायेगी.
  • रेलवे मंत्रालय द्वारा रेल पास को आधार से जोड़ने पर विचार किया जा रहा है.
  • रेल पास धारकों को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी जायेगी.
  • सुरेश प्रभु ने रेलवे कर्मचारियों को पास देने की सुविधा के बारे में बताया.
  • उन्होंने कहा कर्मचारियों के वेतन के आधार पर पास दिया जाता है.
  • रेलवे में समूह ए और समूह बी में 16,360 अधिकारी हैं .
  • समूह बी में 16,360,समूह डी में 13.12 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं.

चार ज़रियों से टिकट बुक करा सकते हैं

  • सुरेश प्रभु ने इस बात का एलान किया की
  • रेल टिकेट चार तरीकों से खरीदा जा सकता है.
  • काउंटर के अलावा, ऑनलाइन, टिकट वेंडिंग मशीनों और मोबाइल एप के
  • ज़रिये कोई भी व्यक्ति किसी भी समय टिकट बुक करा सकता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें